Nawada Vidhi Mahavidyalaya, Nawada (Bihar)

NAWADA-805123 (Bihar )

Conducted Under Society Registration Act 21 of 1860 and 1089/2024

Affidavit

Lt. Anish Pankaj

M.A (History), (Pol.Sc.), LL.M

Important Notice

नवादा विधि महाविद्यालय कैंपस 2 में 18 मार्च एवं 19 मार्च 2024 को शिक्षक प्रतिनिधि कर्मचारी संघ एवं छात्र संघ का चुनाव आयोजित की जाएगी इसकी जानकारी नवादा विधि महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ डी एन मिश्रा ने बताया वही इस चुनाव को लेकर कालेज कर्मियों एवं छात्र तथा शिक्षक प्रतिनिधियों में भी उत्साह देखा जा रहा है कॉलेज की चौमुखी विकास को लेकर चुनाव क रा ने का यह निर्णय लिया गया है इसके लिए तिथि भी निर्धारित कर दी गई है 18 मार्च को शिक्षक प्रतिनिधि एवं कर्मचारी संघ का चुनाव होगा तथा छात्र संघ का चुनाव 19 मार्च को होगा इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है छात्र संघ के चुनाव में पर्यवेक्षक के रूप में प्रोफेसर श्याम किशोर सर प्रोफेसर सिराज अय्यर राकेश रंजन मिश्रा वेद व्यास पांडे इनके देखरेख में चुनाव कर जाएगा वही शिक्षक प्रतिनिधि के चुनाव के पर्यवेक्षक डॉ डीएन मिश्रा एवं शासकीय निकाय के सदस्य रहेंगे वही डॉ डीएन मिश्रा ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्षता के साथ चुनाव कराया जाएगा इस चुनाव को लेकर पुख्ता व्यवस्था कर ली गई है

Special Lecture On

Topic - "REVITALISING INDIAN CRIMINAL JUSTICE SYSTEM" on 04/11/2023

Topic - "ROLE OF LAWYERS MAKING INDIA IN A VIBRANT DEMOCRACY" on 05/11/2023